सफल नहीं हो रहे तो, क्या करे ?

कई बार हम मेहनत खूब करते है, लेकिन सफलता उस के मुताबिक़ नहीं मिल पाती है ,तो हमें अपने आप का आंकलन करना जरुरी होता है और अपने आप में ये सुधार जरुर करे |

१ . कमिटमेंट के साथ काम करे ,कमिटमेंट हमेशा अपने आप से ही करे, आप खुद ही हो जो, अपने आप को बेहतर जानते हो |

२. हमेशा एक प्लानिंग के तहत काम करे ,सही प्लानिंग से किया गये काम से सफलता जल्द हि मिलती है |

३.कम से कम १००० दिन की निरन्तरता जरुरी है |अपने आप में हर दिन किया गया थोडा सा परिवर्तन भी ,आने वाले समय में बड़ा काम करता है

४. जिन्दगी में सफलता उन्ही को मिलती है ,जो टाइम को अच्छे से मैनेज करते है |

Hello! I am a author and writer of hindi Poem,articles and Short stories. many motivational quotes also written by me.connect with me for more interesting articles.

2 comments

Post Comment

You May Have Missed