
अगर इन्सान ने इस धरती पे जन्म लिया है, तो उसे अन्य इंसान की तरह सपने देखने का पूरा हक़ है ,साथ ही उन सपनो को पूरा करने का भी हक़ है, ईश्वर की नजर में कोई छोटा, कोई बड़ा नहीं उसने सबको बराबर देखा और बनाया है |
देखा जाये तो सपने देखने की कोई भी कीमत नहीं होती ,यू कहा जाये की हर इंसान सपने देख सकता है, तो गलत न होगा |पर वास्तव में उन सपनो को पूरा वही कर पाते है, अपने लक्ष्य को निर्धारित करते है |
लक्ष्य को निर्धारित करके उसके अनुरूप चलते है |अपने जीवन में जो लक्ष्य के अनुसार कार्य करने लग जाता है, मानो उसने जीवन का आधा हिस्सा पूरा कर लिया हो |लक्ष्य निर्धारण के बाद हमें इन बातो का भी ध्यान रखना जरुरी है ताकि सफलता जल्द ही मिल जाये |
१.विश्वास
२.जिम्मेदारी
३.नीतिया
४.ईमानदारी
५.व्यवस्थित रहना

१.विश्वास
जीवन में सफल होने का सीधा सा मंत्र ये है की आप अपने आप पे विश्वास रखो, आप अपने आप को यूनिक समझो जो की आप हो ही ,भगवान् ने हर इंसान को सबसे अलग बनाया है, किसी में अगर एक योग्यता है तो दुसरे में उससे भी बहतर योग्यता हो सकती है |हो सकता है, आप कई बार असफल हो गये है , पर अपने आप पे कभी विश्वास कम मत करो निश्चय ही सफलता मिलती है |
२ .जिम्मेदारी
जिम्मेदार लोगो की हर जगह मांग रहती है |आने वाले समय में जिम्मेदार लोगो को पूजा जाता है| उन्ही को इतिहास में याद किया जाता है ,इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आपका बुद्धिमता लेवल कितना है, बस आप एक जिम्मेदार इंसान होने चाहिए |
जिम्मेदार लोग ही मालिक बनते है |जिम्मेदारी ,कोई आपको सिखा नहीं सकता इसे खुद ही सीखना पड़ता है |“व्यक्ति जितने ज्यादा अच्छे से जिम्मेदारी निभाता है ,उसको उतनी ही जल्दी और ज्यादा सफलता मिलती है |
३.नीतिया
आपकी सफलता इस बात पर भी निर्भर रहती है की आपकी नीतिया कैसी है |आप अपने सपनो के लिए कितना ईमानदार हो |आप अपने जीवन में सही तरीके से तो काम कर रहे है न ,आप की किसी भी बात का किसी को कोई बुरा तो नहीं लग रहा है |अपने छोटे छोटे फायदों के लिए तो काम नहीं कर रहे ?
४.ईमानदारी
जीवन में अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति तक आपको अपने आप पर ,अपने सपनो के प्रति ईमानदार रहना है |जिस वक्त मन में थोड़ी भी बेमानी पनपने लग जाती है, तब से ही आप अपने मुख्य लक्ष्य से दूर होते चले जाते है |
५.व्यवस्थित रहना
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए समय ,पैसो ,और जीवन में काम आने वाली चीजो को व्यवस्थित करना सीखना जरुरी है |समय को इस प्रकार व्यवस्थित रखे की हम सही तरीके से सो भी ले ,काम भी कर ले ,परिवार को भी समय दे और थोड़ा समय अपने लिए भी निकाल ले |इसी प्रकार पैसो को कम खर्च करके व्यवस्थित कर सकते है |