पापा :वरदान हर ख़ुशी का |

पापा

पापा

पापा

सब कुछ लुटा भी दू तो, कम लगता है मुझे ||

सबक जिंदगी से मिलता है ,मुझे |

हर बलिदान ही तेरी दौलत है ,पापा ||

याद करता हूँ , तो डर लगता है मुझे|


आसान नहीं मुश्किल था ,सफर जिंदगी का|


एक आसरा होता है, पापा हर ख़ुशी का|

याद आता है ,लड़कपन बचपन का|


कभी ख़ुशी ,कभी आंखे नम होने का|


तेरा साहस ही मेरी ताकत है !पापा|

हर बार देता हिम्मत है , पापा

….प्रेम

Hello! I am a author and writer of hindi Poem,articles and Short stories. many motivational quotes also written by me.connect with me for more interesting articles.

1 comment

Post Comment