वास्तविक सफलता : तीन शब्द जो कभी महसूस ना होने चाहिए।
वास्तविक सफलता

वास्तविक सफलता वही है जब आपको सही मुकाम मिलने के बाद कभी भी ये तीन शब्द महसूस ना हो –
दुःख ,पछतावा,अकेलापन।
शार्ट फॉर्म में ये जितने सरल (sadness, regret, loneliness ) होते है,उससे भी कई ज्यादा मीनिंगफुल लिए होते है।
अगर सफलता मिलने के बाद भी आपको दुःख हो रहा है तो ये आपकी सच्ची सफलता नहीं हो सकती।
पछतावा हो रहा है तो आपका मन इसके लिए था ही नहीं।
अकेलापन महसूस हो रहा है तो अपने चाहने वालो को गर्त में डालकर सफलता पायी गयी है।
-प्रेम
1 comment