मेरे विचार :अनंत प्रवाह |

विचार

“मुझे नहीं पता की मन को नियंत्रित करके कैसे अपने बेहतर विचार प्रकट कर पाता हूँ |
मेरी खामोश जिंदगी का ये एक ऐसा प्रवाह है, जो एक बार आने के बाद सहज ही विचारो की धारा के रूप में बहता है ,यह अनवरत धारा मन को जो खुशी देती है, उसे शायद ही में शब्दों के माध्यम से बता पाऊं |”

बुद्धिमता

“किसी की सच्चे मन से की गयी सेवा कई वर्षो तक अपने आपको संतोष प्रदान करती रहती है ,जो अन्यत्र कही भी नहीं मिल पाती |
अगर कोई मुझसे पूछे की जीवन का अंतिम लक्ष्य क्या है ? तो बेशक मुझे ये बताने में बिलकुल हिचकिचाहट नहीं होती,

संतोष ही जीवन का अंतिम लक्ष्य है ,उससे परे कुछ भी नहीं |

“दुनिया में अगर कोई रियल ताकत है तो वह केवल बुद्धिमता ही है, जो अन्य सब ताकत से कई गुना ज्यादा होती है | छोटे से छोटा बुद्धिमान भी बड़े से बड़े बलवान को हराने की ताकत रखता है | इसलिए बलवान बनने से बेहतर है, बुद्धिमान बनो |
बेशक इसको एक सीमा तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता |”

Hello! I am a author and writer of hindi Poem,articles and Short stories. many motivational quotes also written by me.connect with me for more interesting articles.

Post Comment